Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2016

Test Series NEET-2

NEET-2 Achievers TEST SERIES "NCERT & Extra NCERT" Starting from 18th May. #NEET #AIPMT #testseries #tests #made #easy.

Chemical Equivalence - Chemistry By PRADEEP SHARMA - PICS INSTITUTE

विश्वास और जीवन !!!

"विश्वास और जीवन " ना ही किसी को हम समझा सकते हैं और ना ही प्रयास करना चाहिए ..... हम किसी को बता ज़रूर सकते हैं , लेकिन उसे कठपुतली मान के उसे अपने इशारों पर नहीं चला सकते , ये तो दूसरे के विवेक पर और उसके विश्वास पर निर्भर करता है । हम ख़ुद को ज़रूर समझा सकते हैं क्यूँकि हम ख़ुद पर विश्वास रखते हैं। अपनी विश्वसनीयता को बनाना हमारे कार्यों और विचारों पर निर्भर करता है । कर्म ऐसा हो की सब को हम पे विश्वास हो जाए , विश्वास ऐसा हो की सब अपने हो जायें। वस्तुओं को ख़रीदा जा सकता है , लेकिन विश्वास नहीं । Nature हमें जीवन देती है , हम उस पर विश्वास करते हैं , हम भी अगर प्यार और विश्वास दे के सब को अपना बना सकते हैं . "ख़ुश रहिए , ख़ुश रखिए " #life #coach #pradeep #sharma #PICS#INSTITUTE

काश और कैश ...!!!!!

हम सब अपनी जिंदगी   काश....और... कैश...   के बीच गुज़ार देते हैं .....लेकिन जब तक मन में कोई भी पीड़ा है , हम कुछ भी अच्छा महसूस नहीं कर सकते ।  अपनी  मन की पीड़ा का कारण है अज्ञान ऐवम पाप और पाप का बोध होना । चाहे हम संसार को जाने या ना जाने , लेकिन हमें ख़ुद को जान लेना  आवश्यक है .....हमें अगर इस बात का बोध हो जाए की हमारा कार्य सही या ग़लत है , जो सिर्फ़ अंजाम से ही हमें ज्ञात हो सकता है , हम अपने मन की पीड़ा को कम कर सुख बोध की तरफ़ आगे बड़ सकते हैं ।  हर कार्य कर्म होता है , लेकिन हर कर्म कार्य के अंजाम पर निर्भर करता है । अगर हमारा कार्य किसी को दुःख देता है , यह एक ग़लत कर्म का जनक होता है और हमारे दुःख का कारण होता है । ज़िंदगी का एक ही मंत्र - "ख़ुश रहिए , ख़ुश रहिए " #life #education #pradeep #sharma #PICS #Institute 

Government school Vs Private schools!!!

सरकारी स्कूल भी शिक्षा का एक अहम माध्यम है ...... शिक्षा में कोई बहुत बड़ा infrastructure भी नहीं चाहिए ... बस कुछ छात्र और अध्यापक । फिर क्यूँ नहीं सरकारी स्कूल उस गरिमा तक पहुँचते , क्यूँ private स्कूल में admissions के लिए शोर मचता है ? ..... क्यूँ अब ये हड़ताल हो रही है ?...... अगर सरकारी स्कूल ही गरिमापूर्ण हो जायें , तो कम फ़ीस पे हज़ारों छात्र अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं ..... शहरों में सरकारी स्कूल के लिए रुझान बड़ाना ज़रूरी है .  "Buildings का स्तर नहीं , शिक्षा का स्तर बड़ाने की ज़रूरत है ." Parents क्यूँ private schools को इतना भाव दे रहे हैं . क्यूँ नहीं वो सरकारी स्कूल के लिए आंदोलन या सुझाव देते ? छात्रों की उन्नति एक उन्नत सोच से ही सम्भव है . #education #स्टूडेण्ट्स #students #jee #IIT #aipmt #PICSINSTITUTE #India #delhi #sonipat #pradeepsharma