"विश्वास और जीवन " ना ही किसी को हम समझा सकते हैं और ना ही प्रयास करना चाहिए ..... हम किसी को बता ज़रूर सकते हैं , लेकिन उसे कठपुतली मान के उसे अपने इशारों पर नहीं चला सकते , ये तो दूसरे के विवेक पर और उसके विश्वास पर निर्भर करता है । हम ख़ुद को ज़रूर समझा सकते हैं क्यूँकि हम ख़ुद पर विश्वास रखते हैं। अपनी विश्वसनीयता को बनाना हमारे कार्यों और विचारों पर निर्भर करता है । कर्म ऐसा हो की सब को हम पे विश्वास हो जाए , विश्वास ऐसा हो की सब अपने हो जायें। वस्तुओं को ख़रीदा जा सकता है , लेकिन विश्वास नहीं । Nature हमें जीवन देती है , हम उस पर विश्वास करते हैं , हम भी अगर प्यार और विश्वास दे के सब को अपना बना सकते हैं . "ख़ुश रहिए , ख़ुश रखिए " #life #coach #pradeep #sharma #PICS#INSTITUTE